हरदोई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पीसीएफ के डायरेक्टर राम बहादुर सिंह ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत।पीएससी कार्यालय में पौधारोपण किया। इस दौरान प्रबंधक भी मौजूद रहे
बता दें कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत पूरे जिले में व्यापक रूप से पौधरोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पीसीएफ के डायरेक्टर राम बहादुर सिंह ने पीसीएफ कार्यालय हरदोई में जामुन,गूलर,नीम,अशोक,अमरूद के 21 पौधे रोपित कर उन्हें सुरक्षित रखने की बात कही।इस अवसर पर जिला प्रबंधक विवेक यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।