हरदोई। जिले के शाहाबाद कस्बे में गुरुवार को उधरनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में भाजपा के पूर्व सांसद के साथ-साथ नगर के तमाम भाजपा के कई क्षत्रप आंखों से ओझल दिखे। राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले तमाम लोगों की आंखें उन क्षत्रपों को ढूंढती हुई नजर आईं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उधरनपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां पर सम्मेलन के बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के संबोधन के वक्त क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मंच पर दिखाई दिए परंतु भाजपा के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा की नामौजूदगी चर्चा का विषय बन गई। अंशुल वर्मा हरदोई लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर सांसद रह चुके हैं परंतु दूसरी बार टिकट न मिलने से नाराज होकर समाजवादी पार्टी में चले गए थे। 2024 के चुनाव से कुछ ही दिनों पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को फिर ज्वाइन कर लिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी डाली थी मैं फिर आ रहा हूं। राजनीति में दिलचस्पी लगने वाले लोगों ने कयास लगाना प्रारंभ कर दिया था कि इस बार सांसद जयप्रकाश रावत के स्थान पर भाजपा पुनः अंशुल वर्मा पर दांव लगा सकती है शायद इसीलिए अंशुल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। परंतु गुरुवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में अंशुल वर्मा की नामौजूदगी सवालिया निशान खड़े कर गयी। अंशुल वर्मा के समर्थक और राजनीतिक पंडितों की निगाहें मंच से लेकर जमीन तक उनको ढूंढती नजर आईं परंतु पूर्व सांसद कहीं नहीं दिखे। संवाददाता ने जब अंशुल वर्मा के मोबाइल पर कार्यक्रम में न आने की वजह पूछने की कोशिश की तो उनके मोबाइल पर लगातार घंटी जाती रही और फोन रिसीव नहीं हो सका। ठीक इसी तरह से नगर क्षेत्र की भाजपा में अपने को बड़ा सूरमा और क्षत्रप मानने वाले कथित भाजपाई भी मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक दिखाई नहीं दिए। बताया जाता है भारतीय जनता पार्टी के इन अलंबरदारों को कार्यक्रम और कार्यक्रम की रूपरेखा से काफी दूर रखा गया और स्पष्ट कह दिया गया कि यह कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर से लगाया जा रहा है, इसलिए इसमें कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है। शायद इन सूरमाओं को यही बात नागवार गुजरी हो, इसी वजह से नगर क्षेत्र के कई यह अलंबरदार क्षत्रप मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक गायब दिखे। इन क्षत्रपों के गायब होने पर लोग कानाफूसी भी करते देखे गए।