हरदोई।भाकिमयू (दशहरी) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को विद्युत उपकेंद्र पलिया का घेराव कर विद्युत कनेक्शन काटे जाने तथा मनमाने ढंग से वसूली किए जाने का विरोध किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय लाईनमैनों को हटाए जाने की मांग की है।
भाकिमयू दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव के नेतृत्व में रविवार को विद्युत उपकेंद्र पलिया का कार्यकर्ताओ ने घेराव कर अवर अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया स्थानीय विद्युत कर्मियों द्वारा किसानों के मनमाने ढंग से विद्युत कनेक्शन काट दिए जाते हैं। तथा किसानों से जबरन वसूली की जा रही है। जबकि कई सरकारी प्रतिष्ठानों पर लाखों में विद्युत का बकाया है। उनसे वसूली नहीं की जा रही है।और न ही विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। स्थानीय लाईनमैनों का कार्य क्षेत्र बदले जाने की मांग की है। नायब तहसीलदार राजेश पटेल तथा उपखंड अधिकारी डीएन शर्मा को ज्ञापन सौपा गया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ललन सिंह कुशवाहा, मोहम्मद तालिब, पिंटू सिंह, रीता मौर्य, सुनीता देवी, जगदेवी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाकिमयू दशहरी ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
