हरदोई। कोतवाली शहर पुलिस ने भतीजी की हत्या करने वाले मौसा मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तारी किया है। वह खुद कोतवाली पहुंचा था। भतीजे से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बता दें कि 22 अगस्त को ग्राम विहगावां थाना बेहटा गोकुल निवासी रामसागर पाण्डेय ने कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि 19 अगस्त को मणिकांत द्विवेदी निवासी शुगर मिल कॉलोनी, कोतवाली शहर द्वारा उसकी 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। अभियुक्त वादी की पुत्री का रिश्तेदार (मौसा) है। इस संबंध में कोतवाली शहर पर नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया था।
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त मणिकांत द्विवेदी की कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गंभीरता से तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए अभियुक्त खुद 22 अगस्त की रात्रि में कोतवाली शहर पहुंचा। जिससे पूछताछ कर कोतवाली शहर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। अभियुक्त की निशादेही पर कोतवाली शहर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मृतका के शव को निर्माणाधीन मकान, कांशीराम कॉलोनी कोतवाली देहात क्षेत्र से बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ अभियुक्त मणिकांत का वादी की पुत्री के मध्य 02 वर्ष से प्रेम-प्रसंग था। वादी की पुत्री की शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी। इसी बात पर नाराज होकर अभियुक्त नें अपने प्लांट पर वादी की पुत्री का गला दबा दिया, जिस कारण उनकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु उपरांत कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन मकान, कांशीराम कॉलोनी में शव को छुपा दिया था एवं पुलिस को भ्रमित करने हेतु मृतका का मोबाइल फोन को चलती हुई बस में डाल दिया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।