Graminsaharalive

Top News

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, मखनचोरी और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुन भक्त हुए भाव विभोर

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, मखनचोरी और गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुन भक्त हुए भाव विभोर

हरदोई। एसपी आवास के सामने स्थित विद्यालय यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के पांचवे दिन पूजन के उपरांत राम सेवा ट्रस्ट प्रयागराज के परम पूज्य आचार्य शिवम जी महाराज के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन किया। 

श्रीकृष्ण की माखन चोरी, व्योमासुर वध कर वायु एवं आकाश तत्व का शोधन जैसे मार्मिक प्रसंग सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। गोवर्धन पूजा में उन्होंने कहा कि यदि भगवान के भक्तों में विकार आ जाता हैं तो वे अपने भक्तों की रक्षा को उसके अहंकार के अंकुर को नष्ट कर देते हैं। इंद्रदेव का उदाहरण दिया और कहा एक बार उन्हें अहंकार हो गया था, तब श्री कृष्ण ने मार्ग दर्शन कर इंद्र की पूजा न कराकर गिरिराज की पूजा कराई थी। वही माखन चोरी के प्रसंग में बताया कि प्रभु माखन इसलिए खाते थे माखन माख और न से बना हैं। इसमें माख का अर्थ क्रोध तथा न का अर्थ नहीं है। अर्थात जो क्रोधादि विकारों से रहित है वह कन्हैया को अत्यंत प्रिय हैं।

सहयोगी आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजन कार्य सम्पन्न कराया।कथा में मुख्य यजमान डॉ.राज शुक्ला , शैल शुक्ला, मानवेंद्र शुक्ला सपत्नीक रहे। कथा आयोजक मानवेन्द्र शुक्ला ने बताया श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन रास लीला,कंस वध और रूक्मणी विवाह  का प्रसंग पूज्य आचार्य जी द्वारा सुनाया जाएगा। कथा में प्रमुख रूप से अखिलेश शुक्ला,राघव शुक्ला,देवेश शुक्ला , वन्दना शुक्ला , राजेन्द्र त्रिपाठी ,पूनम शुक्ला, साक्षी मिश्रा, ज्ञानू द्विवेदी, भरत पाण्डेय,अरविंद सिंह, राधेश्याम तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!