शाहाबाद हरदोई। खेल मैदान खम्हरिया में भरखनी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माधवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक सवायजपुर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा, “खेलकूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है।” कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एव उनके द्वारा कहा गया, “हमारे ब्लॉक में अपार प्रतिभाएँ छुपी हुई हैं, और इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल उन्हें पहचानने का अवसर देती हैं, बल्कि हमारे समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक धारा को भी सशक्त बनाती हैं।”
प्रतियोगिता में खो खो ,कबड्डी दौड़ जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, “हमारा उद्देश्य है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान सकें और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर सकें।”
प्रतियोगिता का समापन 19 नवंबर को होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।