हरदोई।जनपद के हरपालपुर में युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय प्राइवेट बस स्टाप प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों का दबदबा रहा।जूनियर बालिका वर्ग व बालक वर्ग विनर रहे।
शुक्रवार को युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने कस्बे के प्राइवेट बस स्टाप प्रांगण में उद्घाटन किया।इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।वाली बाल में जहां एक तरफ जीनियस पब्लिक स्कूल के बालक वर्ग विनर रहा।वहीं बालिका वर्ग ने भी कबड्डी में विनर रहकर जीनियस पब्लिक स्कूल का दबदबा कायम रखा। 100 मीटर वी 800 मीटर की स्प्रिंट दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग की कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी ने द्वितीय व राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में जीनियस पब्लिक स्कूल के आशुतोष कुशवाहा प्रथम व गोलू सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।किया।वालीबाल में जहां जीनियस पब्लिक स्कूल की टीम के कप्तान अखंड प्रताप बालक वर्ग विनर रहे।वहीं कबड्डी की टीम की कैप्टन कोमल यादव बालिका वर्ग की विनर रही ।जीनियस पब्लिक स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक पंकज अस्थाना द्वारा छात्र छात्राओं को खेल के लिए गाइड किया गया। ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए प्रतियोगिता का समापन किया।