पाली, हरदोई। इटावा कथावाचक कांड को लेकर ब्राह्मणों पर लगातार अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही हैं, पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है पर यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र का है, जहां के एक युवक ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया और दरोगा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया।
ग्राम मनभावन गंज थाना पचदेवरा निवासी आशुतोष पुत्र महाराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ब्राह्मण समाज पर अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट एवं टिप्पणी की, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बन आई। ब्राह्मण समाज के कड़े विरोध के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाने के उप निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय की तहरीर पर आरोपी आशुतोष के खिलाफ आईटी एक्ट सहित बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया तथा मंगलवार को आशुतोष को गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया, प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है, पर समाज विरोधी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं समाज में वैमनस्यता पैदा करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस की ऐसे लोगों पर पैनी नजर है।
ब्राह्मणों पर अभद्र पोस्ट करके सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पचदेवरा थाने में दरोगा ने दर्ज कराया मुकदमा
