हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक ओर जहां पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है वहीं हरदोई पुलिस के एक सिपाही की करतूत से महकमा शर्मसार हुआ है। सिपाही ने बैंक लोन की क़िस्त जमा करने के लिए महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर उनको भेजते हुए रुपये की मांग की और ना देने पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और जब जांच हुई तो फोटो भेजने वाला सिपाही निकला,जिसे हिरासत में लिया गया है। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
दरसल शुक्रवार को एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके वाट्सएप नम्बर पर किसी ने उसका अश्लील फोटो बनाकर भेजा और उससे रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी है।पीड़िता का केस दर्ज करते हुए साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो वह नम्बर हरदोई में तैनात सिपाही विनय कुमार का निकला जो मूल रूप से गोंडा जिले के थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज के आदमपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया।
बैंक क़िस्त भरने के लिए करने लगा गन्दी हरकत
पुलिस ने हिरासत में लिए गए सिपाही से जब पूछताछ शुरू की तो कारण जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए। दरसल सिपाही ने बताया कि उसने बैंक से लोन लिया था जिसकी समय से किस्त नहीं दे पा रहा था इसी के चलते उसने महिला की अश्लील फोटो बनाई और उसे भेजकर रुपये की मांग की।
सिपाही ने यह भी कबूला कि इससे पहले भी उसने कुछ महिलाओं अश्लील फोटो बनाकर सम्बन्धित महिलाओं के व्हाट्सएप नम्बर पर भेजकर रुपयों की मांग की गयी थी तथा रुपये न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।
एसपी ने किया निलंबित
इस पूरी घटना का जैसे ही खुलासा हुआ एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपित सिपाही विनय कुमार को निलंबित कर दिया है। सिपाही की इस हरकत से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।