हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारीपुर में कुछ दबंगों ने पिता और बेटियों को पीटा उसके बाद छप्पर में आग लगा दी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारीपुर निवासी नैन्सी पुत्री रामनिवास के अनुसार 22 तारीख को उसकी बहन मानसी भाई धीरज के साथ दिल्ली से आई तो इसी वजह से पड़ोस के रोहित की बहन अंजलि भी उसके घर आ गई। घर में काफी देर बैठने के बाद उसका भाई रोहित आ गया जिसने उसकी बहन मानसी को पीटना प्रारंभ कर दिया जिससे उसे काफी चोटें आईं । बाजार से लौटे पिता को जब सारी बात बताई तो पिता और भाई ने जब शिकायत की तो रोहित, ओम, गौरव और पवनेश ने उसके भाई और पिता को पीटा जिससे उन्हें काफी घायल हो गए। घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए गयी। घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया।