पब्लिक साइंस स्कूल में महिला दरोगा ने छात्राओं को जागरूक किया
हरदोई में अतरौली के ब्लॉक भरावन के सामने स्थित पब्लिक साइंस स्कूल में महिला दरोगा मीनाक्षी ने छात्राओं से कहा किसी को डरने की जरूरत नहीं है , पुलिस हर पग पर खड़ी मिलेगी । विद्यालय पहुंची महिला दरोगा ने छात्राओं से जब वार्ता शुरू की तो छात्राओं ने दरोगा से सवाल दागते हुए पूछा कि यदि कोई परेशान करे तो क्या करें , महिला दरोगा मीनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा मोबाइल से तुरंत 1090 पर सूचना दें , पुलिस तत्काल पहुंचेगी और समस्या का तत्काल समाधान करेगा , दरोगा ने कहा विद्यालय आते जाते समय , य गांव में कोई दिक्कत हो तो पिंक पेटिका अन्यथा पुलिस को सीधे सूचित कर सकते हैं । विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार तिवारी , शिक्षक सुधीर त्यागी , सपना मिश्र , धीरज कुमार , राजेश तिवारी मौजूद रहे ।