Graminsaharalive

Top News

बेखौफ चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, चार लाख के जेवर पर हाथ साफ किया

बेखौफ चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, चार लाख के जेवर पर हाथ साफ किया

हरदोई। बेखौफ बदमाश पुलिस की ढिलाई के चलते लगातार चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं परंतु कोतवाली पुलिस डेढ़ दर्जन से अधिक बड़ी चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुई है। बीती रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के महुआ टोला में एक मकान में घुसकर लाकर तोड़कर 60 हजार की नगदी सहित लगभग चार लाख का जेवर चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज नहीं किया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महुआ टोला निवासी दीपक पुत्र राम प्रसाद के अनुसार वह अपने रिश्तेदारी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली गया था। बीती रात चोर पीछे से दीवार बांधकर उसके घर में घुस गए और उसके अंदर के कमरे का दरवाजा तोड़कर लाकर और बाक्सों को तोड़ डाला। चोर 60 हजार रुपए की नगदी सहित दो जोड़ी सोने के झाले, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की नथ, चांदी का कमर बिंदुवा, एक जोड़ी पायल भारी, एक जोड़ी चांदी की पायल पतली, एक जोड़ी चांदी के हथ फूल, कान की बाली तीन जोड़ी, सोने की तीन अंगूठी, दो घड़ी सोनाटा कंपनी की चोर चोरी कर ले गए। जब वह अपने घर आया तो उसका सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने देखा लाकर टूटा हुआ था और लाकर से सारा जेवर चोरी हो चुका था। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। तब उसने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने चोरी की घटना दर्ज नहीं की। चोरी की बढ़ती हुई वारदातों के कारण नागरिक तथा दुकानदार काफी दहशत में हैं ।प्रतिदिन थाना क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की बड़ी वारदात हो रही है और पुलिस किसी भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। जिनमें लगभग 40 लाख रुपए का सामान और जेवर चोरी हो चुका है परंतु पुलिस के हाथ किसी भी चोर के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके। बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं परंतु पुलिस भी एक भी चोरी का खुलासा न करने के कारण सुस्त मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!