हरदोई। हरदोई के शाहाबाद कस्बे में हॉट कुक्कड़ योजना को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद बैठक न किए जाने से सभासदों में नाराजगी है। नाराज सभासदों ने जिलाधिकारी और नगरीय विकास मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी ने 18 नवंबर को एक पत्र जारी कर ब्लॉक सभागार में 20 नवंबर को हाट कुक्कड़ योजना के मानक संचालन के तहत एक दिन की ट्रेनिंग के लिए सभासद, प्रधान और कोटेदारों की बैठक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिलाधिकारी द्वारा निदेशक बाल विकास एवम पुष्टाहार उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र का संज्ञान लेकर जनपद के सभी ब्लाकों में हॉट कुक्कड़ योजना के सही संचालन हेतु संचालन प्रकिया के मानक की सही जानकारी के लिए एक दिन की कार्यशाला का आदेश जारी किया था।जिसकी कापी जिले के सभी खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त करवाई गई थीं।कस्बे के सभी सभासद पत्र के समयानुसार ब्लॉक सभागार पहुंचे। वहां पर किसी प्रकार की कोई बैठक का आयोजन नहीं किया गया था। सभासदों ने बीडीओ से संपर्क किया तो उन्होंने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया। सभासदों ने एसडीएम पूनम भास्कर से मिलकर डीएम के पत्र की जानकारी प्राप्त की तो एसडीएम ने बीडीओ को फोन कर पूछताछ की।ब्लॉक में सभासदों ने अपने को अपमानित महसूस कर डीएम के आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी और नगर विकास मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजा है।बीडीओ मनवीर सिंह ने बताया बाल विकास विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया जाना था। बैठक के समय पर ही बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें सभागार में बैठक की जानकारी दी गई ।सभासदों के अचानक आ जाने पर उनको बताया गया थोड़ा रुकिए अतिरिक्त कुर्सियों को मंगवाया गया है लेकिन सभासद यहां से चले गए। फ़िलहाल सभासदों ने जिलाधिकारी और नगर विकास मंत्रालय को शिकायती पत्र भेज कर अधिकारियों की शिकायत की है।