Graminsaharalive

Top News

बुद्धपूर्णिमा पर बहुजन बौद्धविहार में बुद्धजयन्ती समारोह का हुआ आयोजन

बुद्धपूर्णिमा पर बहुजन बौद्धविहार में बुद्धजयन्ती समारोह का हुआ आयोजन

कछौना(हरदोई): बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बहुजन बौद्ध विहार, कुकुही, बालामऊ बुद्ध जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ। भिक्खू डा. स्वरुपानन्द महाथेरो एवं भिक्खु करुणानन्द ने बुद्ध वन्दना द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें क्षेत्र के अनेकों उपासक उपासिकाओं ने धम्म श्रवण कर जीवन को सार्थक बनाने का संकल्प लिया।

भिक्खु डॉ. स्वरुपानन्द महाथेरो जी में बुद्ध पूर्णिमा के त्रिविध पावनी को सार्थकता पर प्रकाश डालते हुये भगवान बुद्ध के जन्म, बोधि प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण के बारे में संदेश दिया। मास्टर अमर सिंह व मास्टर अमृतलाल के बालक बालिकाओं के टीम द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर रूक संयुक्त नाटिका प्रस्तुत की गई जिसको समस्त उपासक उपासिकाओं ने सहन मन से सराहा एवं करतल ध्वनियों द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में अनेक वक्ता गणों ने धम-दर्शन पर अपनी-अपनी बात रखी। क्षेत्र के अनेक उपासक-उपासिकाओं ने कार्यक्रम को सकल बनाने हेतु युक्त-हस्त दान दिया एवं सायंकाल में भोजन दान ग्रहण किया। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!