सवायजपुर,हरदोई।क्षेत्र के अरवल इलाके में बाढ़ के बाद एक तरफ जहां संक्रामक रोगों की बढोत्तरी हुई है वहीं दूसरी तरफ समूचे इलाके में बुखार के मरीजों की दिनों दिन बढ़ रही संख्या चिंताजनक है।हरपालपुर व सवायजपुर सीएचसी में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या का अंदाजा ओपीडी में प्रतिदिन आने बाले मरीजों से लगाई जा सकती है।क्षेत्र में बुखार से हुई कई मौतों के बाद भी स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई देता है।कस्बों से लेकर गांवो में गंदगी का साम्राज्य मच्छरों के प्रकोप को बढ़ावा दे रहा है तथा यहां इसकी रोकथाम के अभी तक कोई उपाय नही किये जा सके है।फिलहाल कई लोग अस्पतालों में इलाज कराने के लिए भर्ती है तो कई मरीज अपने घरों पर कराह रहे हैं।
आप को बताते चले कि सवायजपुर इलाके में अब तक बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अनजान बना हुआ है जबकि डेंगू व टायफाइड बुखार से लोग अपने अपने घरों में कराह रहे है साथ ही कई लोग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है विधायक के घर मे भी बुखार का कहर जारी है।उधर समाज सेवी व मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू का परिवार भी इससे अछूता नही है।बताया जा रहा है कि इनके परिवार में दो लोगो का निधन भी बुखार की बजह से हो गया।सीएचसी हरपालपुर व सवायजपुर में बुखार से पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से इलाके के लोग भयभीत है।ओपीडी में हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।गांवो में सफाई कर्मी भले ही तैनात हो लेकिन इन गांवो में सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार पूरी तरह मौन है।अरवल इलाके में बाढ़ के बाद संक्रमण बढ़ा है साथ ही मच्छरों के बढ़ता लार्वा लोगो के लिए भविष्य में मुसीबतें कम नही होने का संकेत दे रहे है।क्षेत्र में चल रहे अबैध पैथालॉजी लैब व अप्रशिक्षित चिकित्सक मरीजों को जांच से लेकर इलाज के नाम पर आर्थिक दोहन करने में जुटे हुए हैं।