हरदोई के शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं। हर घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। अब तक बुखार से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लोग इसे डेंगू का बढ़ता हुआ प्रकोप बता रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन का दावा है क्षेत्र में डेंगू के किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है । तेज बुखार से प्लेटलेट्स डाउन होने की वजह से मौत हुई है। फिलहाल तेज बुखार से लोगों में भय व्याप्त है। पिछले दो सप्ताह से शहर तथा नगर क्षेत्र में तेज बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक के समस्त बेड फुल हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों का इलाज चल रहा है। वैसे तो बुखार काफी दिनों से चल रहा है लेकिन पिछले दो सप्ताह से बुखार में एकाएक तेजी आई है। तेज बुखार आने की वजह से आधा दर्जन लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। लोग इस बढ़ते हुए डेंगू का प्रकोप मान रहे हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोई भी मौत डेंगू की वजह से नहीं हुई । मौतों का कारण तेज बुखार और प्लेटलेट्स गिरना बताया गया है। फिलहाल तेज बुखार की वजह से हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार है। बुखार की वजह से मौत होने की खबरें मिलने के बाद लोग बेचैन हैं । सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक मरीजों की लाइन लगी हुई है। सोमवार को सीएचसी पर पर्चा बनवाने और दवा लेने के लिए मरीजों की बड़ी-बड़ी लाइन देखी गई। सारे मैरिज बुखार से ही पीड़ित पाए गए। बोले सीएचसी अधीक्षक सीएचसी शाहबाद के अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने बताया क्षेत्र में अभी तक डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला। तकरीबन 10 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था लेकिन एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया तेज बुखार की रोकथाम के लिए सीएचसी पर 50 बेड तैयार हैं। सीएचसी पर सभी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया डेंगू किट की जांच पॉजिटिव आने के बाद भी मान्य नहीं होती है। जिला मुख्यालय पर एलाइजा टेस्ट होता है उसी से डेंगू की पुष्टि होती है। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से घर में पानी न भरे रहने, फुल आस्तीन के कपड़े पहने की अपील की है। उन्होंने कहा अगर तेज बुखार आए तो तत्काल सीएचसी पर जाकर जांच करवायें। सीएचसी पर सभी जांच की जा रही हैं।
- October 16, 2023
0
77
Less than a minute
You can share this post!
author