शाहाबाद हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर में नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।सूचना पर गांव के तैराक लोगों ने उसे नदी से निकाला।सीएचसी लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।घटना से मृतक के घर में कोहराम बचा है। पचदेवरा क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर में सालिगराम की पुत्री शशी पति से विवाद के बाद बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।मंगलवार को उनका नाती अनुराग उम्र 12 वर्ष पुत्र फकीरे भैंस चराने नदी के किनारे गया था।दोपहर में भैंस के साथ वह भी नदी में नहाने लगा।अचानक वह नदी में डूब गया।जिससे आसपास के लोगों ने दौड़कर गांव में सूचना दी सूचना पर गांव के तैराक लोगों ने उसे नदी से निकाला।परिजन बालक को सीएचसी लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।बच्चे की मृत्यु से घर में कोहराम मचा है।