हरदोई के बघौली के धतन खेड़ा निवासी फूलचंद ने पत्नी सुमन की मौत की वजह जानने के लिए कानूनी प्रक्रिया से उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बता दें कि बघौली थाना क्षेत्र के धतन खेड़ा गांव निवासी फूलचंद ने 12 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पत्नी सुमन की मौत बीमारी से हुई है, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ जिसको जानने के लिए वह शव का पोस्टमार्टम करना चाहता है। इस बारे में थानाध्यक्ष बघौली प्रेम सागर सिंह ने बताया की पति की तहरीर पर मृतका के पोस्टमार्टम के लिए कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया है।