पाली, हरदोई। आगामी 1 सितंबर से शुरू होने वाले बीजेपी के सदस्यता महा अभियान को लेकर 25 अगस्त को विधायक रानू सिंह की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भरखनी ब्लॉक सभागार में किया जाएगा। कार्यशाला में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर चर्चा की जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के अनंगपुर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता महा अभियान शुरू होगा, जिसको लेकर 25 अगस्त को भरखनी ब्लाक सभागार में क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की अध्यक्षता में मंडल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में मंडल कार्य समिति के सदस्यगण, सभी मोर्चों के पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, सदस्यता टीम, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, प्रधान, सहकारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रबंध समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहेंगे।