हरदोई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संकुल शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह से अभद्रता करना शिक्षक को भारी पड़ गया।बीएसए ने अनुशासन हीनता मानते हुए शिक्षक को निलंबित करके हरियावां बीआरसी से सम्बद्ध कर दिया।शिक्षक की जांच एबीएसए पिहानी को सौंप दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संकुल शिक्षकों की एक बैठक बुलाई गई थी ।बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने तथा बच्चों की उपस्थिति आदि के संबंध में बीएसए विजय प्रताप सिंह बोल रहे थे तभी बावन ब्लॉक के इस्लामिया बावन स्कूल के शिक्षक अरुण कुमार बाजपेई बीच मे खड़े होकर अभद्रता करने लगे ।बीएसए द्वारा रोकने के बावजूद लगातार बोलते रहे। जब बैठक छोड़कर बीएसए अपनी कार की ओर जाने लगे तब वहाँ भी शिक्षक अरुण बाजपेई उनकी कार के पास जाकर फिर से अभद्रता करने लगे। बीएसए ने इसे अभद्रता पूर्ण और घोर अनुशासनहीनता वाला आचरण मानते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया और ब्लॉक संसाधन केंद्र हरियावा से संबंध कर दिया ।साथ ही शिक्षक के कार्य और आचरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी को सौंप दी।