Graminsaharalive

Top News

बीआरसी पर हुई चोरी का पाली पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बीआरसी पर हुई चोरी का पाली पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

हरदोई। बीआरसी भरखनी पर हुई चोरी का पाली पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने रूपापुर में सराफा दुकान, इनायतपुर और शाहाबाद के होली कलां स्थित घर से चोरी करना भी स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है जबकि चार साथी अभी फरार हैं।

ज्ञात हो कि बीती बीती 7 मार्च को ब्लॉक संसाधन भरखनी से चोरों ने ताला तोड़कर इनवर्टर और दो बैटरी चोरी कर ली थी, चोरों यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यालय सहायक सौरभ की तहरीर के आधार पर 9। मार्च को अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देश और क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि मंगलवार भोर पहर को पाली कस्बे के बरगद तिराहे स्थित गुमटी के पीछे से पुलिस ने दो संदिग्धों को पकडा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रियांशु मिश्रा मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा निवासी मोहल्ला पटियानीम कस्बा पाली, दुर्गेश उर्फ ओमवीर सिंह पुत्र प्रभात सिंह निवासी ग्राम भरखनी बताया। पुलिस टीम को दोनों के पास से दो बैटरी, एक इनवर्टर, सोने चांदी के आभूषण और नगदी बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में उपरोक्त दोनों शातिर चोरों ने रूपापुर स्थित दीपू रस्तोगी की सर्राफा की दुकान से चोरी करना भी स्वीकार किया। इसके अलावा इनायतपुर थाना पाली में हुई चोरी और शाहाबाद के होली कलां में हुई चोरी करना भी दोनों शातिर चोरों ने स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त मामलों में शामिल रहे 4 शातिर चोर अभी फरार हैं, पुलिस सरगम से उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी टीम में अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उप निरीक्षक एच आर यादव, कॉन्स्टेबल विनय, असलम, बृजेंद्र कुमार, जयपाल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!