हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर कन्हारी गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
मंगलवार शाम को सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सवायजपुर और रूपापुर के बीच कन्हारी गांव के पास एक बाइक को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया और उसकी बाइक भी टूट गई। राहगीरों की सूचना पर सवायजपुर कोतवाली और रूपापुर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में बाइक चालक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर पहुंचाया गया, जहां बाइक चालक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बाइक चालक कन्हारी गांव निवासी बताया गया है। ईको कार चालक गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद एक कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक कर चालक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।