पाली, हरदोई। बिल्हौर-कटरा हाईवे पर सरसई के पास बृहस्पतिवार को एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। डंपर की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया कि बृहस्पतिवार को बिल्हौर कटरा हाईवे एक ओवरलोड मौरंग भरा डंपर रुपापुर की ओर आ रहा था। पाली थाना क्षेत्र में सरसई गांव के पास ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, हालांकि डंपर की चपेट में कोई नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि यहां से लगातार लोगों का आना-जाना रहता है। डंपर चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।