बिजली चोरी से बचें और लोड बढ़वायें
10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
फोटो – जानकारी देते एसडीओ शशांक मौर्य
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद हरदोई । विद्युत विभाग के चेयरमैन के निर्देश पर बिजली विभाग आपके द्वार अभियान के अंतर्गत 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बिजली चोरी रोकने हेतु विद्युत बिलों में सुधार करने एवं विद्युत भार बढ़ाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसडीओ शशांक मौर्य ने बताया शाहाबाद विद्युत उपकेंद्र के कई फीडर लास में जा रहे हैं जिन में अल्लाहपुर फीडर 80% लॉस में है। एसडीओ के अनुसार 30 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले इस महा अभियान के अंतर्गत समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी से बचें और बिजली लोड आवश्यकता के अनुसार अवश्य बढ़ा लें। इसके लिए एक प्रार्थना पत्र देकर भार बढ़ा दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया चेकिंग के दौरान विद्युत बिलों में गड़बड़ी, बिजली चोरी एवं विद्युत भार की चेकिंग की जाएगी। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील है की बिजली चोरी से बचें। विद्युत बिलों में सुधार करवा लें और विद्युत भार स्वयं बढ़वा लें। अगर बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम ने कोई भी कमी पाई तो फिर उसके लिए बिजली विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसलिए वह चाहते हैं कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए इसलिए विद्युत बिलों में सुधार करवाएं, बिजली चोरी करने से बचें और लोड के हिसाब से विद्युत भार भी बढ़ावा लें। बिजली विभाग का उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करने का कोई मंसूबा नहीं है। इसलिए समस्त बिजली उपभोक्ता बिजली नियमों का पालन करते हुए बिजली का उपयोग करें।