शाहाबाद हरदोई। पठकाना रामलीला मेला समिति का मेला समाप्त होने के बाद भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई। सरदारगंज स्थित बालाजी मंदिर पर भगवान श्री राम और भरत का मिलन हुआ तो दर्शकों के नेत्र सजल हो उठे। इस मार्मिक दृश्य के वक्त मौजूद भीड़ ने जय श्री राम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। भरत मिलाप शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजर कर बालाजी मंदिर पहुंची। रविवार सोमवार की मध्य रात तकरीबन 2:00 बजे यहां पर पहले से ही भरत मिलन कार्यक्रम की तैयारी व्यापक स्तर पर की गई थी। भगवान राम जब मां सीता और लक्ष्मण के साथ पहुंचते हैं, तो भरत उनका इंतजार करते हैं। जैसे ही दोनों भाइयों का मिलन होता है वैसे ही लोगों के नेत्र सजल हो जाते हैं। भरत मिलाप का मार्मिक दृश्य देखने के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर भगवान श्री राम की आरती पूजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू, रामनाथ त्रिपाठी, ओम देव दीक्षित, आशीष मोहन तिवारी, ऋषि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कमेटी के लोग मौजूद रहे