Graminsaharalive

Top News

बार एसोसिएशन हरदोई की  22 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 68 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन 

बार एसोसिएशन हरदोई की  22 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 68 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन 

हरदोई । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री सहित 22 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर शुक्रवार को हुए नामांकन के दौरान 10 पदाधिकारियों व 12 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 68 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए ।

     बार एसोसिएशन के नई कैबिनेट के गठन को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कृष्णदत्त शुक्ल उर्फ टुल्लू बाबू, अरविंद कुमार सिंह एवं रामेंद्र सिंह तोमरने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार सिंह कुशवाहा, ओम कुमार, शिव कुमार, अजय कुमार मिश्र, हरिश्चन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, रमेश कुमार बाजपेयी, जयप्रकाश गुप्ता तथा मो0 सलीम ने नामांकन कराया।  उपाध्यक्ष  दस वर्ष ऊपर कार्यानुभव के दो पदों के लिए रामबहोरन मिश्र, धीरेन्द्र कुमार सिंह यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुज पांडेय, विनय कुमार शुक्ल, प्रवांशु सिंह, योगेश कुमार सिंह एवं दीपक ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किए। एसोसिएशन के दूसरे सर्वाधिक महत्वपूर्ण महामंत्री पद के लिए जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर कुमार यादव, लालबिहारी दीक्षित,अनिल कुमार मिश्र एवं प्रीती द्विवेदी ने नामांकन पत्र भरे। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से कम कार्यानुभव के लिए शैलेन्द्र कुमार सिंह राठौर, विवेक कुमार द्विवेदी, विजय प्रताप सिंह व प्रशांत  मिश्र ने जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए नीतू देवी, रामप्रताप यादव एवं मनोज कुमार मिश्रा  ने नामांकन पत्र दाखिल किए।संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए देवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार मिश्र एवं उत्कर्ष मिश्रा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए रविशंकर पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय तथा वीरेन्द्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए सुबोध कुमार, प्रतिमा पांडेय मिश्रा, शशिकांत सिंह गौर एवं अनुराधा अग्रवाल ने नामांकन पर्चे भरे। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए कृष्ण कुमार अवस्थी, धर्मवीर सिंह, सर्वेन्द्र कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, ऋषि कुमार गुप्त देवेश कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह सिकरवार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत मिश्रा, वीरेश कुमार सिंह व हिमांशु सिंह ने नामांकन पर्चे भरे । कार्यकारिणी के कनिष्ठ सदस्यों के लिए संदीप कुमार अग्निहोत्री, अनिल कुमार शर्मा, रामनिवास, सतीश कुमार शुक्ला, अवधेश कुमार राहुल कनौजिया, दुर्गेश कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, मदन पांडेय, राजकुमार कपिल एवं कमलकिशोर श्रीवास्तव

 ने नामांकन पत्र दाखिल किए। समस्त नामांकन प्रक्रिया एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, गिरीश चंद्र मिश्र वीरेंद्र सिंह ,श्रीकृष्ण राजवंशी व मनोहर लाल पाल की देखरेख में सम्पन्न हुई।

नामांकन जाँच एवं वापसी शनिवार को

 ल नामांकन प्रपत्रों की जाँच शनिवार को एल्डर कमेटी द्वारा की जायेगी जो  दो बजे तक चलेगी। इसके बाद 3.30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। यह जानकारी एल्डर कमेटी द्वारा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!