रिपोर्ट: मृदुल श्रीवास्तव
हरदोई। बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिये एल्डर कमेटी की देखरेख गुरुवार को मतदान सम्पन्न हुआ, जिसमें 1271 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान के बाद सभी वोटों को एक बक्से में सीलबंद कर कमरे में रखा गया है कमरा भी सील कर दिया गया है।
गुरुवार प्रातः 8 बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर भोजनावकाश तक सात सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। शाम 5 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में कुल 1271 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। इस दौरान अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया, सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को रिझाने में जुटे रहे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया एल्डर कमेटी अध्यक्ष मनोहरलाल एवं सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, गिरीश चन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, व श्रीकृष्ण राजवंशी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया में बार के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों महिला अधिवक्ता समता शर्मा एवं कर्मचारी पवन अग्निहोत्री व संजय सिंह ने भी योगदान दिया। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल ने ने बताया कि मतगणना 22 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी।