Graminsaharalive

Top News

बारिश की वजह से मौसम ने एकदम से करवट ली

बारिश की वजह से मौसम ने एकदम से करवट ली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से मौसम ने एकदम करवट ले ली है। पिछले 24 घंटे में वेस्ट यूपी के तकरीबन सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। दो दिन पहले तक जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं अब सर्दी का एहसास होना शुरू हो गया है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलने लगी है। जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। जिसकी वजह से आज यानी मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। बता दें कि यूपी के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश हो रही है। आगरा में बर्फबारी हुई तो लखनऊ और कानपुर में पूरी रात बारिश हुई है। वहीं, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में बरसात हुई। आज भी पूरे प्रदेश में कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना बनी हुई है। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। विभाग के मुताबिक 18 से 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई,गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज के कुछ इलाकों में बारिश होगी और कई जगहों पर बारिश के साथ आकाशीय चमक होने की भी संभावना जताई गई है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!