यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने हरदोई जिले के एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आरोपी बदमाश संजय कंजड़ है और उस पर हरदोई, बाराबंकी जिले में लूट, डकैती समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज।
पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। एसपी ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात गदिया इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।