हरदोई। रिश्तेदार के साथ बारात में जा रहे दूध डेयरी मालिक की सामने से आ रही बाइक के टकराने से मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका रिश्तेदार ज़ख्मी हो गया। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के बहरा सौदागर पूर्वी निवासी 57 वर्षीय नाज़िर वहीं मोहल्ले में दूध डेयरी चलाता था। शनिवार की रात अपने साढ़ू के भाई 42 वर्षीय मुज़फ्फर के साथ एक बारात में शामिल होने के लिए बाइक से बघौली थाने गुटैया गांव जा रहा था। उसी बीच रास्तें में बघौली थाने के ही समरेहटा पुल पर सामने से आ रही बाइक से मुज़फ्फर की बाइक टकराने से दोनों बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। इसका पता होते ही लोगों की भीड़ लग गई,वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस-108 की मदद से मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां पहुंचने से पहले ही नाज़िर की मौत हो गई,जबकि मुज़फ्फर का इलाज चल रहा है। दूध डेयरी चलाने वाले नाज़िर की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी थी। उसके एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।