पाली, हरदोई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को पाली के बाबू खां शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी यात्रा निकाली, जिसमें देश भक्ति से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं ने तिरंगा और आजादी के नारे लगाए। इस दौरान संस्थान के व्यवस्थापक हाजी मोहम्मद फुरकान खां ने कहा कि प्रभात फेरी का उद्देश्य वैमनस्यता को दूर करना तथा एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और अधिक मजबूत करना है। प्रभात फेरी कस्बे मोहल्ला आबिद नगर स्थित बाबू खां शिक्षण संस्थान से निकलकर कस्बे की विभिन्न मार्गों और गलियों से होते हुए पुनः बाबू खां शिक्षण संस्थान पहुंची, जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी के दौरान सैकड़ों छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा झंडा लिए देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं को पंक्ति में साथ लेकर चल रहे थे। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक सोनू त्रिवेदी, देवेंद्र भारती सोनू, प्रशांत पीके, नागेश्वर प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।