पाली, हरदोई। सवायजपुर और शाहाबाद तहसील क्षेत्र के कई गांव गर्रा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है और राहत एवं बचाव के लिए टीमें लगाई गई हैं। पाली क्षेत्र के बाबरपुर गांव पहुंचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि शनिवार दोपहर से गर्रा नदी का जलस्तर घटने लगेगा। इस दौरान सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और एसपी भी मौजूद रहे।
गर्रा नदी में बाढ़ आने से बीते बरसों में बाबरपुर गांव में कई बार कटान हुआ, जिससे ग्रामीणों के घर तक कटकर नदी में समा गए थे। शुक्रवार को बाढ प्रभावित गांव बाबरपुर पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर से गर्रा नदी का जलस्तर घटने लगेगा, साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाबरपुर के पास बंधा बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन और उनके संगठन के लोग बाढ़ प्रभावित गांवों में लगातार जा रहे हैं तथा स्थित पर नजर बनाए हैं। किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को समस्या नहीं होने दे जाएगी, राहत एवं बचाव के लिए कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी, एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भरखनी डॉ आनंद कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक पाली आलोक मणि त्रिपाठी के अलावा विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा, शिवदेव बाजपेई, प्रधान किशन राम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।