हरपालपुर। अफसरों और नेताओं की सांस उस वक़्त सांसत में पड़ गयी जब अरवल क्षेत्र में गंगा और रामगंगा में आई भीषण बाढ़ का दंश झेलते इलाकों का जायजा लेने निकले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और सांसद जय प्रकाश जिस स्टीमर पर सवार थे वह स्टीमर बाढ़ के पानी से उफनाई नदी के बीचो बीच अचानक बंद हो गया । बड़ी मुश्किल से स्टीमर को फिर से चालू कराया जा सका जिसके बाद विधायक , सांसद और अन्य अधिकारी कर्मचारी लोग वापस लौट सके । बाढ़ से उफनाई नदियों के पानी का बहाव बहुत तेज था। जिससे बन्द पड़ा स्टीमर किसी भी दिशा में बहकर लापता भी हो सकता था।