शाहाबाद हरदोई। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न जनपदों से चोरी की गई सात बाइक सहित पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस के अनुसार 07 जुलाई को थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोलू पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम ढीगुरपुर असलानी थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर, अश्वनी पुत्र भोजराज निवासी नगलीशेख थाना नौगवा शादात जनपद अमरोहा, रोहित कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम सैतान सिंह नगला थाना करहल जनपद मैनपुरी, कृष्णा ठाकुर पुत्र परविन्दर निवासी ग्राम नन्दगांव थाना कोतवाली शहर जनपद एटा और सत्यम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम जनकपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को जनपद हरदोई व गौतम बुद्ध नगर में घटित विभिन्न चोरियों से संबंधित कुल 07 चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाइक चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 फरवरी को थाना मझिला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पलियादेव से मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस चोरी की गयी, जिसके संबंध में थाना मझिला पर अभियोग पंजीकृत है। थाना क्षेत्र जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर से मोटरसाइकिल पैशन प्रो, थाना इकोटेक क्षेत्र जनपद गौतम बुद्ध नगर से मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर, थाना ईकोटेक 3RD जनपद गौतम बुद्ध नगर से मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस, थाना सूरजपुर क्षेत्र जनपद गौतमबुद्धनगर मोटरसाइकिल बजाज प्लस, थाना सूरजपुर क्षेत्र जनपद गौतमबुद्धनगर मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट की व थाना ईकोटेक
3RD जनपद गौतम बुद्ध नगर मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट की चोरी की गयी हैं। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोरों को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, लाखन सिंह, राकेश कुमार, हरदीप कुमार,वरुण शुक्ला, आरक्षी नितिन तोमर,गुंजन गिल, मोहित खोखर, उमेश शर्मा, इरफान और मंगेश प्रजापति शामिल रहे।
बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सात बाइक बरामद
