शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहोरा निवासी पति सहित तीन पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
थाना पिहानी के ग्राम छतैया निवासी सरोजनी देवी पुत्री बलराम सिंह ने बताया 6 वर्ष पूर्व उसका विवाह कोतवाली के ग्राम सहोरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ नन्हे पुत्र वेदराम के साथ हुआ था। उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल और पचास हजार रुपए की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे । 6 मई को उसके पति ने सास प्रेमवती और ससुर वेदराम के कहने से उसे दहेज की मांग को लेकर मारा पीटा और उसे घर से निकाल दिया। घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने मिश्रा ने बताया पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।