*बजरंग दल व राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन*
हरदोई।बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही बर्बरता व आगजनी तथा लूटपाट के विरोध में राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने हरपालपुर कस्बे में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। तथा इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।
बांग्ला देश मे हिन्दुओ पर किये जा रहे अत्याचार व ज्यादती तथा हिन्दुओ के धर्मिक स्थलों व उनकी निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कड़ी निंदा करते हुए बजरंग दल व राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने भारी संख्या में सड़को पर उतरकर मशाल जुलुश निकालकर जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्ला देश मे हिन्दुओ के साथ हो रही ज्यादती बर्दास्त नही की जाएगी उन्होंने रोहंगिया मुस्लिमो को देश से बाहर कर हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर बजरंगदल के जिलाध्यक्ष शुभम शुक्ला व राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्निहोत्री ,उपाध्यक्ष सूरज शर्मा के अलावा गौरव मिश्र, सुबोध पाल,विनय शुक्ला,रामू सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।