पाली, हरदोई। पाली क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य राजेश जी महाराज ने श्रोताओं को अपने श्रीमुख से माता सती चरित्र, शंकर पार्वती विवाह एवं ध्रुव चरित्र का प्रसंग सुनाया।
धार्मिक आचार विचार रखने वाले पाली क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी राजीव रंजन जोकि जनपद शाहजहांपुर अंतर्गत जलालाबाद मंडी समिति में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं वह सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं। यजमान राजीव रंजन ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण कार्यक्रम 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ हुआ है। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम होता है, जिसके बाद शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक भजन कीर्तन होते हैं। 10 अक्टूबर कार्यक्रम का समापन होगा का समापन होगा।