हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती को बहला फुसला कर भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने शाहाबाद कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने कहा 30 अक्टूबर को तकरीबन 12:00 बजे वह खेत पर पत्नी सहित धान काटने के लिए गया था। उसी समय भट्टन पुरवा थाना पिहानी का रहने वाला शोभित पुत्र मेवाराम उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिस समय शोभित उसकी पुत्री को ले गया उस समय 8 वर्षीय छोटी पुत्री भी घर पर थी। छोटी पुत्री द्वारा पिता को सारी घटना बताई गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।