हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं परंतु पुलिस ऐसे संगीन मामलों में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। परिणामत: घटनाएं बड़ी हो जाती हैं और भुगतना उच्च अधिकारियों और शासन को पड़ता है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पिछले कई माह से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। पीड़ित महिलाओं द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु पुलिस ऐसे संगीन मामलों में या तो मौके पर नहीं गई और या फिर सुलह सपाटा करा दिया गया। 10 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला फिर सामने आया है। गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म कर कुंडल छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया वह घर में अकेले थी। उसके परिवार वाले खेत गए थे। तभी पड़ोस का युवक घर में घुस आया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे मारा पीटा और उसके कुंडल छीन ले गया। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच की बात कही है।