Graminsaharalive

Top News

बड़े प्रतिष्ठानों ने जिलाधिकारी के आदेश को दिखाया ठेंगा,बंदी के निर्देश के बाद भी खुले रहे बड़े प्रतिष्ठान

बड़े प्रतिष्ठानों ने जिलाधिकारी के आदेश को दिखाया ठेंगा,बंदी के निर्देश के बाद भी खुले रहे बड़े प्रतिष्ठान

हरदोई

हरदोई में पीसीएस प्री की परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने शनिवार की शाम को शहर की सभी दुकानों प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए थे। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में होटल और मेडिकल स्टरों को इस बंदी से बाहर रखा गया था जबकि शहर में शराब की दुकानों को लेकर लोगों में संशय बरकरार था। रविवार की सुबह लोगों ने अपनी दुकानों को खोल लेकिन पुलिस ने उन दुकानों को बंद कर दिया लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश का हरदोई में पूरी तरह से पालन होते हुए नजर नहीं आया।एक ओर जहां छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन किया वहीं बड़े प्रतिष्ठान जिला अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आए। हर बार की तरह इस बार भी बड़े प्रतिष्ठानों ने प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर दिया जबकि छोटे दुकानदारों ने प्रशासन का साथ दिया।

बड़े प्रतिष्ठानों पर पुलिस और जिम्मेदारों ने भी नहीं दिया ध्यान

शहर के रेलवे गंज में खुली दुकानों को सुबह पुलिस ने बंद कर दिया था लेकिन शहर के सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड बड़े चौराहे पर स्थित बड़े-बड़े प्रतिष्ठान खुले नजर आए। इन प्रतिष्ठानों को बंद करने की जहमत ना तो मार्केट इंस्पेक्टर ने उठाई और ना ही पुलिस ने। अतिक्रमण को लेकर भी बड़े प्रतिष्ठानों ने जिला प्रशासन के निर्देशों की जमकर अवहेलना की साथ ही रविवार को जिलाधिकारी के आदेशों का भी पालन बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा नहीं किया गया। ऐसे में शहर के व्यापारियों में रोष भी है। व्यापारियों का कहना है कि जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेशों में शराब के ठेकों को भी बंदी में लाना चाहिए था वही जो बड़े प्रतिष्ठान जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी खुले हैं उन पर सख्त कार्रवाई करने चाहिए।

Related Articles

error: Content is protected !!