हरदोई की ग्राम पंचायत अतरौली में बने हुए सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के रूप में काम कर रहे गोविंद ने सुबह 8 बजे शौचलय में आए हुए बच्चों को शौचलय में बंद करके बाहर से ताला लगाकर घर चला गया।
करीब 11 बजे गांव निवासी सरवन गौतम, प्रदीप मिस्त्री, अशोक आदि लोगों को शौचालय के अंदर से बच्चों की चीख पुकार सुनाई दी तो पास जाकफ देखा तो शौचायल के अंदर बच्चो को बन्द पाया,सभी बच्चे रो रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे।इसके बाद केयर टेकर को बुलाया गया और फिर ताला खोलकर बच्चो को बाहर निकाला गया। इसी दौरान केयर टेकर वहां से गायब हो गया।
शौचालय में बन्द अंश पुत्र महेंद्र, कक्षा 1 उम्र 6 वर्ष सौरभ पुत्र जगदीश, कक्षा 3 उम्र 7वर्ष, सैफ पुत्र मुन्ना कक्षा 2 उम्र 6 वर्ष निवासी अतरौली ने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आए थे, शौच करने शौचालय आए थे तो यहां पर केयर टेकर ने थप्पड़ मारकर शौचालय में बाहर से ताला लगाकर चले गए।