रिपोर्ट अखिलेश गुप्ता
हरदोई के माधौगंज क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्ची के शरीर पर देवी देवताओं के नाम उभर जाने पर गांव वासियो में सच्चाई जानने की जिज्ञासा ।
विकास खण्ड की ग्रामपंचायत सहिजना निवासी देवेंद्र उर्फ राहुल पुत्र शिवबालक की 8 वर्षीय पुत्री साक्षी जो एलएस पब्लिक स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा है। करीब बीस दिनों से बालिका के शरीर पर राम,, राधे, जय गुरुदेव व माता पिता, व बाबा का नाम हाथ,पैर, पेट , व गाल पर उभर आते है व कुछ देर बाद अपने आप मिट जाते है। परिजनों ने पहले तो इस पर ध्यान नही दिया लेकिन फिर बाद में डॉक्टरों को दिखाया तो वह भी समझ नही पा रहे है उनका कहना है कि कोई साइड इफेक्ट, व इंफेक्शन नजर नही आ रहा है। बच्ची को परेशानी व तकलीफ नही होती है। लेकिन परिजन व ग्रामवासी इसे कोई दैवीय शक्ति द्वारा शरीर पर देवी देवताओं व परिजनों के नाम लिखने की बात कर रहे। लेकिन पढा लिखा वर्ग इस वैज्ञानिक युग मे देवी चमत्कार की बात को मानने को तैयार नही है। बाबा शिवबालक का कहना है कि परिवार के लोग सात्विक विचार के है घर मे पूजा करने के दरमियान बेटी भी पूजा में भाग लेती है। विद्यालय के टीचर व अध्यापिकाओ को इस की खबर लगने पर उन्होंने उतुकुत्सा बस बच्ची को बुलाकर देखा तो उसके शरीर पर नाम लिखे देख अचंभित है। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह त्वचा बीमारी भी हो सकती है।