हरदोई के बघौली कस्बे में श्रीराम जानकी मंदिर में सत्संग भवन निर्माण की खुदाई में 191 चांदी के सिक्के निकले जिन्हें पुजारी ने पुलिस को सौंपे दिए हैं।बताया गया है कि बघौली गांव में श्रीराम जानकी मंदिर है,वहां सत्संग भवन का निर्माण कराने के लिए खुदाई शुरु थी। शुक्रवार को चंदा नाम का मज़दूर खुदाई कर रहा था,उसी बीच उसका फावड़ा मिट्टी के बर्तन से टकराया,फावड़े के टकराते ही उस बर्तन से सिक्के खनखनाते हुए गिरने लगे।
सिक्के देख कर चंदा की आंखे फटी की फटी रह गई। इसका पता होते ही मंदिर के पुजारी महंत बाबा चन्द्रप्रकाश वहां पहुंचे।जिनको गिना गया तो वह 191 सिक्के थे।पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी और सारे सिक्के पुलिस को सौंप दिए गए है। बघौली थाना इंचार्ज प्रेम सागर सिंह ने बताया है कि इस सारे मामले की सूचना पुरातत्व विभाग को भेजी गई है,गाइडलाइन के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।