हरदोई कीदेहात पुलिस ने बघौली थाना क्षेत्र के मजीद पुरवा निवासी 36 वर्षीय विमलेश के शव का पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार देर शाम उसकी बाइक को महमूद नगर के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
जानकारी के अनुसार दुबई में नौकरी कर रहा विमलेश दो महीनें पहले छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था , गुरुवार की शाम को वह बघौली बाज़ार जा रहा था रास्तें में महमूद नगर के पास उसे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी,जिससे विमलेश गम्भीर तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए 100 बेड अस्पताल भेजा लेकिन लाल पालपुर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया