पाली, हरदोई। पाली थाना परिसर में रविवार को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कस्बा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में नायब तहसीलदार एजाज ने जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद के दिन पुलिस बल तैनात किया जाएगा और पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी, ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी, इसलिए कुछ भी आपत्तिजनक फॉरवर्ड करने से पहले इसकी पुष्टि कर लें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम असलम खान कादरी, पूर्व सभासद अहमद अली के अलावा क्षेत्र के गांवों से आए प्रधान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।