हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर मे रखे जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए।सूचना के बाद मकान मालिक की पत्नी ने थाने पर घटना की तहरीर दी है।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी सुखवीर की पत्नी मुन्नी देवी अपने मकान में ताला बंद करके अपने बच्चों के साथ पानीपत गयी हुई थी।उसी बीच उसके मकान से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।उधर घर के बाहर गेंहू फैले होने के बाद पड़ोसी रामफेरे की पुत्री लक्ष्मी ने मुन्नी देवी को फोन पर घटना की सूचना देते हुए बताया कि दरवाजे के सामने गेहूं के दाने पड़े है। सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह मुन्नी देवी जब पानीपत से वापस अपने घर पहुंची तो वह तो उनके होश उड़ गए।चोरों ने बक्से में रखे सोने व चांदी के जेवर (टप्स, सोने की बेसर पायल कमर बिछुआ) चोरी कर लिए तथा घर मे रखा सामान विखरा हुआ मिला।मुन्नी देवी ने थाने पर घटना की तहरीर दी है।तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।