शाहाबाद हरदोई। सुलेमानी में कल अतिक्रमण हटाने को लेकर सभासद को पीट कर घायल करने वाले लोगों का अतिक्रमण पालिका प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुलेमानी में नगर पालिका परिषद और राजस्व टीम तहसीलदार नरेंद्र यादव के नेतृत्व में फोर्स बल के साथ पहुंची। यहां पर जेसीबी मशीन से नरेश, राधे, राम रूप, रामकरण आदि का सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण गिरा दिया गया। आपको बता दें शुक्रवार नगर पालिका परिषद की टीम जेसीबी मशीन के साथ सुलेमानी मोहल्ले पहुंची। यहां पर नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाना था। नगर पालिका टीम ने क्षेत्रीय सभासद रतिराम को अपने साथ ले लिया। अतिक्रमण का विरोध करने पर सभासद से विवाद हो गया और गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी। इसी बीच राम रूप, रामकरण, राजकुमार, मनोज आदि ने सभासद रतिराम पर हमला कर दिया जिससे सभासद का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। अतिक्रमण हटाने गई टीम वापस लौट आई। घायल सभासद को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक होने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। शनिवार को तहसीलदार नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक दीपक कुमार और नगर पालिका की टीम, फोर्सवल, जेसीबी मशीन के साथ सुलेमानी में पहुंची और वहां जेसीबी से उपरोक्त लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। फिलहाल फोर्स बल के साथ आज अतिक्रमण हटाया गया तो कोई भी अतिक्रमणकारी आसपास नहीं आया।