हरदोई के अतरौली में 18 सितंबर को ओम रामवती कांवेंट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने ऑफ लाइन पेपर दिया था जिसमें 3 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को चेयर मैन ने उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक रितिक सिंह ने बताया इंजीनियर विश्वास अवस्थी के तत्वाधन में बीते 18 सितम्बर को फिजिक्स वाला के तहत पेपर हुआ था जिसमें कक्षा 8 की छात्रा अंविता पांडेय , कक्षा 7 के छात्र मानवेंद्र सिंह , कक्षा 8 के छात्र रामब्रत अस्थाना ने परीक्षा उत्तीर्ण की है । उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चेयरमैन ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओमा सिंह , प्रधानाचार्य रिया सिंह ने अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उपहार दिए । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सहित कई लोग मौजूद रहे ।