माधौगंज (हरदोई)
कुरसठ चौकी के अन्तर्गत परनखा गांव निवासी सुरेन्द्र विक्रम सिंह की पत्नी निशा का शव कमरे के अंदर पंखे में बंधे दुप्पटे से लटकता हुआ मिला तो हड़कम्प मच गया। खबर जब मायके पक्ष के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी। कछौना थाना के गांव घुरपुरा मजरा निर्मलपुर निवासी मृतका के पिता जगतपाल ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी पुत्री की शादी 18 जून 2018 को हुई थी। मंगलवार को पुत्री के पति व ससुर प्यारेलाल, सास ने मिलकर उसे जान से मार दिया तथा पंखे से लटका दिया। आरोप है कि मंगलवार की रात 12 बजे कॉल करके बताया कि फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने पर तीनों लोग मौके से फरार हो गए।ससुरालीजन पुत्री को कई बार मार पीट चुके थे और दहेज की मांग करते थे। मृतका का पांच वर्षीय पुत्र हर्षवर्धन को परिवार के लोग साथ लेकर गए हैं। चौकी इंचार्ज कुरसठ विजयनारायण शुक्ला ने बताया कि पति-पत्नी में घटना से पूर्व विवाद होने की बात सामने आ रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सास,ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।