हरदोई।जिले के सांडी थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
जानकारी के अनुसार सांडी थाना क्षेत्र के नेकपुर हातिमपुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश का शव गुरुवार की सुबह आशाराम इंटर कॉलेज स्कूल के पीछे आम के एक बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सुबह जब उधर से ग्रामीण निकले तो उन्होंने फांसी के फंदे पर लटकते शव की पहचान करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक चंद्रप्रकाश शराब का आदी था और आए दिन शराब पिया करता था।गुरुवार की सुबह उसने आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।लेकिन घटना के कारणों का कोई पता नही चल सका।तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम बिधिक कार्रवाई की जाएगी।